हेलो दोस्तों अगर आप jio phone me call recording kaise kare जानना चाहते हो तो पूरा आर्टिकल पढ़ें
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होती है
कई बार हमें कॉल रिकॉर्डिंग करने की आवश्यकता होती है और जब हम jio phone जियो फोन पर बात करते हैं तब हमें अक्सर विचार आता है कि यह कॉल कैसे रिकॉर्ड की जाए क्योंकि jio phone में कोई भी सॉफ्टवेयर नहीं है जो Voice या call Record कर पाए
jio phone me call recording kaise kare इस सबसे बड़े सवाल का आज हम जवाब इस ब्लॉग में देंगे
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद में आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं इसके बाद आप जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर पाएंगे
जिओ फोन एक स्मार्टफोन है जैसे एंड्रॉयड फोन होता है लेकिन जियो फोन में एंड्रॉयड फोन की तरह सारे ऐप्स इंस्टॉल नहीं कर सकते
जिओ फोन का अपना एक प्ले स्टोर है जहां से एप्स इंस्टॉल कर सकते हैं
आधिकारिक रूप से जिओ में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा जिओ में नहीं उपलब्ध कराई है
एंड्राइड फोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम होता है लेकिन जिओ में Kai Operating सिस्टम होता है
जियो फोन में कोई ऐसी एप्लीकेशन नहीं है जो कॉल रिकॉर्डिंग कर सके
परंतु दो तरीके हैं जिनसे आप जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं लेकिन यह आग यूजर के लिए यह कठिन है
चलो फिर दोनों तरीकों को देखते हैं ताकि हम जियो फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग कर सकें
jio phone me call recording kaise kare
- सबसे पहले ब्राउज़र को ओपन करें अपने Jio Phone में। आप 0 को लोंग प्रेस करके भी ब्राउज़र ओपन कर सकते हैं।
- अब Speakpipe.com सर्च करे। Speakpipe.com लिंक पर क्लिक करें
- स्टार्ट रिकॉर्डिंग बटन पर क्लिक करें।
- अब आपकी रिकॉर्डिंग चालू हो जाएगी। स्क्रीन पर आप टाइम देख सकते हैं।
- रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए स्टॉप पर क्लिक करें।
- रिकॉर्डिंग सुनने के लिए प्ले बटन पर क्लिक करें।
- डाउनलोड करने के लिए Get a link बटन पर क्लिक करें।
- Open link in new window पर क्लिक करें।
- अब आपको एक डाउनलोड बटन दिखेगा। डाउनलोड पर क्लिक करें।
तो दोस्तों इस प्रकार आपने अभी सीखा कि जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होती है।
उम्मीद है jio phone me call record kaise kare का जवाब आपको मिल गया होगा।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों में शेयर करें व्हाट्सएप करें।
धन्यवाद इस आर्टिकल को अपने दोस्तों से साझा करें। LocalHindiNews से जुड़े रहे।