GNM Full Form फील्ड के अन्तर्गत आने वाला एक Diploma कोर्स हैं। अगर आप Nursing के फील्ड में अपना Career बनाना चाहते हैं तो GNM आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
अगर आप GNM कोर्स करना चाहते हैं और GNM से संबंधित जानकारी की तलाश कर रहे हैं तो हमारा आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साबित होगा। आज के आर्टिकल हमने Nursing के अन्तर्गत आने वाले कोर्स GNM (General Nursing and Midwifery) से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी दी है। जहां हमने gnm ka full form hindi me (General Nursing and Midwifery), GNM course क्या है और GNM course कैसे करें आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।
Table of Contents
जीएनएम फुल फॉर्म क्या है ?
GNM Full Form in English
G – General
N – Nursing
M – Midwifery
इस तरह GNM का फुल फॉर्म “General Nursing and Midwifery” है।
GNM full form in Hindi
GNM full form हिंदी में “सामान्य पोषण एवं दाई” होता है।
Read This Also,
GNM Full Form Kya hai?
GNM जिसका Hindi meaning “सामान्य पोषण एवं दाई” है। इसका वास्तविक meaning सामान्य नर्सिंग और प्रसूति विद्या है। इसे Staff Nurse भी कहा जाता है।
General Nursing and Midwifery (GNM), Nursing फील्ड के अन्तर्गत आने वाला एक Diploma कोर्स हैं। इस कोर्स को लड़के और लड़कियां दोनो कर सकते हैं।
GNM Full Form कोर्स के लिए योग्यता | Eligibility of GNM Nurse
GNM शैक्षिक योग्यता | GNM Qualification
GNM course के लिए minimum qualification 12th पास निर्धारित की गई है। इसके साथ ही 12वीं 45 % marks के साथ फीजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ होना चाहिए।
GNM कोर्स की Age limit
GNM कोर्स के लिए candidate की minnium age limit 17 वर्ष और maximum age limit 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
GNM कोर्स की अवधि | GNM course duration?
GNM कोर्स 3 वर्ष 6 महीने का होता है जिसमें 3 वर्ष का पाठ्यक्रम होता है और 6 महीने की इंटर्नशिप होती है।
GNM Full Form course कैसे करें?
अगर आप GNM course करने के इच्छुक हैं लेकिन आप समझ नहीं पा रहे हैं की जीएनएम कोर्स कैसे करें तो हम आपको बता दें कि आप इस course को government और private किसी भी कॉलेज भी कर सकते हैं।
लेकीन government संस्थान में प्रवेश पाने के लिए आपको Entrance Exam से गुजरना होगा।Entrance Exam क्वालीफाई करने के बाद ही आपको वहां GNM Course में एडमिशन मिलेगा।
GNM Ki Fees kitni hoti hai? | GNM course Fees?
आपकों बता दें, अगर आप किसी Government संस्थान से इस course को करते हैं तो आपको 25 से 35 हजार रुपए fees देनी होगी। लेकिन वहीं अगर आप किसी private Institute से इस कोर्स करते हैं तो आपको 70 हजार से लेकर 1 लाख रुपये प्रति वर्ष खर्च करने होगें।
GNM Course Syllabus in Hindi
GNM Course की अवधि 3 वर्ष की होती है। इन तीनो ही वर्षों में अभ्यर्थियों को अलग-अलग पाठ्यक्रम पढ़ने को मिलते हैं –
1st Year Syllabus –
Psychology
Microbiology
Nutrition
Anatomy and physiology
Fundamental of nursing
First aid
Community health nursing
Health Education
Personal and Environmental Hygiene
2nd Year Syllabus –
Pharmacology
Medical-surgical nursing
Psychiatric nursing
3rd Year Syllabus –
Midwifery and gynecology
Pediatric nursing
Advanced community health nursing
Best College For GNM Course
यहां हमें आपकी सुविधा के लिए कुछ Best College के नाम बताए हैं। जहां से आप GNM Course कर सकते हैं –
NIMS University
Aligarh Muslim University
Indira Gandhi Institute of Medical Science
Maharaja Institute of Medical Science
Sharda University
Indian Institute of postgraduate Medical Education and Research
Noida International University
Government Medical College and Hospital Chandigarh