नमस्कार दोस्तों, अगर आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो DCA Full Form (Diploma in Computer Application) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। DCA कंप्यूटर से जुड़ा एक diploma कोर्स है जिसे करने के बाद आपको कंप्यूटर फील्ड में एक अच्छी job मिल सकती है।
अगर आप dca करना चाहते हैं और dca course से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप हमारे आज के लेख को follow कीजिए। हमारा आज का लेख dca (Diploma in Computer Application) से संबंधित है जहां हमने आपको dca form form, DCA kya hota hai, डीसीए कैसे सीखे?, DCA Colleges in India, DCA Course Fees आदि के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है।
Table of Contents
डीसीए का फुल फॉर्म क्या है ? | What is DCA full form?
DCA Full Form in English
D – Diploma
C – Computer
A – Applications
इस तरह ADCA का फुल फॉर्म “Diploma in Computer Applications” होता है।
Read This Also,
DCA (Diploma in Computer Application) full form in Hindi | DCA Meaning In Hindi
DCA full form हिंदी में “कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा” होता है।
DCA क्या है | डीसीए कोर्स क्या है?
DCA, Computer में एक short time diploma course है। यह कंप्यूटर कोर्स 6 महीने से 1 साल का होता है
इस course के तहत अभ्यर्थी को computer की बेसिक जानकारी दी जाती है जिसमें computer क्या है , Internet, Operating System, Input, Output के बारे में पढ़ाया जाता है।
इसके साथ ही इस Course में App को बनाना, Program की कोड लिखना, MicroSoft Office और भी कई तरीके के Popular application software के बारे में भी पढ़ाया जाता है।
DCA कोर्स के लिए योग्यता | Eligibility for DCA Course
Qualification For DCA Course
DCA Course करने के लिए minimum educational qualification दसवीं पास निर्धारित की गई है।
यहां हम आपको बता दें, अगर आप अपनी 12वीं या अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट होने के बाद डीसीए कोर्स करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं।
DCA कोर्स की Age limit
डीसीए कोर्स करने के लिए एक छात्र की minimum Age limit 14 साल तय की गई है जबकि वहीं इसके लिए किसी भी प्रकार की maximum age limit निर्धारित नहीं की गई है।
DCA Course Duration in Hindi | डीसीए कोर्स में कितना समय लगता है
डीसीए कोर्स में कुल समय 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक लगता है। जिसमें कुछ विशेषज्ञता 6 महीने की होती हैं, जबकि कुछ विशेषज्ञता को करने के लिए 1 वर्ष का समय लगता है।
इस कोर्स में लगने वाला समय विद्यार्थी के द्वारा चयन किए गए विषय पर आधारित होता है। जो कि ऊपर बताए गए समय के अनुसार 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक हो सकता है।
DCA की फीस कितनी होती है? | DCA Course Fees
प्रत्येक संस्थान अपने-अपने अनुसार DCA की फीस निर्धारित करता है। अगर औसत फीस की बात की जाए तो DCA की फीस 5000 से 20000 के बीच में होती है।
DCA का सिलेबस | DCA Computer Course Syllabus Details
DCA Course में कंप्यूटर संबंधित सामान्य जानकारी दी जाती है। अगर आप DCA Course करने जा रहे हैं तो आपको DCA सिलेबस पता होना चाहिए। यहां नीचे हम आपकी जानकारी के लिए डीसीए के कुछ महत्वपूर्ण DCA Course सिलेबस का विवरण दिया गया है–
Computer Basic
MS Paint
C ++ (Programming Language)
Ms World
Notepad
MS Power Point
Database
MS Excel
HTML
Wordpad
Internet Explorer
Typing (Hindi & English)
IT Security
E – Business
Tally Basic
System Analysis and Design
Software Engineering
Advance Internet
Software Hacking
Ms Office Applications
DCA Course Subjects List
यहां आपकी अधिक जानकारी के लिए डीसीए कोर्स के विषयों का विवरण भी नीचे दिया गया है –
Fundamentals of Computer
Practical on C Programming and Application Program
Operating System and Application Program
Programming Language
Practical on Application Program
Database Management System
Visual Basics (VB)
Internet and Web Page Designing
Project Work